तलाक के बाद कैसा है एक्स पति भरत संग ईशा देओल का रिश्ता?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-iameishadeol

हाल ही में एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपनी तलाक के बाद की जिंदगी के बारे में बात की है

Image Source: insta-iameishadeol

यूट्यूब चैनल मामराजी पर उनसे सिंगल मां को लेकर सवाल किया गया था

Image Source: insta-iameishadeol

इस पर ईशा ने कहा- मैं खुद को सिंगल मदर के तौर पर नहीं देखती हूं और न ही वैसा बिहेव करती हूं

Image Source: insta-iameishadeol

ईशा ने आगे कहा- ना ही में यह अपने सामने वाले को करने देती हूं

Image Source: insta-iameishadeol

उन्होंने कहा कभी कभी लाइफ में अलग अलग किरदार निभाने पड़ जाते हैं

Image Source: insta-iameishadeol

आगे बताया अगर किसी रिश्ते में चीजें पहले जैसी नहीं रहती, तो बच्चों की खातिर दो मैच्योर लोगों को नया रास्ता ढूंढना होता है

Image Source: insta-iameishadeol

जिससे यूनिट एक साथ बना रहे, और यही भरत और मैं करते हैं

Image Source: insta-iameishadeol

टाइम मैनेज करने को लेकर ईशा ने कहा हर मां को एक टाइम को मैनेज करना आना चाहिए वरना बाद में पछतावा ही होता है

Image Source: insta-iameishadeol

बता दें ईशा अपने बेटियों के लिए वक्त निकालने की प्लानिंग एक महीने पहले ही कर लेती हैं

Image Source: insta-iameishadeol