नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हेल्दी बच्चे की मां बनीं ये बॉलीवुड हसीनाएं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

लेबर पेन के भयानक दर्द से वुमेन अक्सर सी-सेक्शन का ऑप्शन चुनती हैं

Image Source: INSTA/vineet_ksofficial

लेकिन बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने ऑपरेशन की जगह नॉर्मल डिलीवरी को चुना

Image Source: INSTA/athiyashetty

ऐश्वर्या राय एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी मां भी हैं

Image Source: Insta/aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या ने 38 की उम्र में अपनी नॉर्मल डिलीवरी करवायी थी और एक प्यारी बेटी को जन्म दिया

Image Source: Insta/aishwaryaraibachchan_arb

ऋतिक रोशन की वाइफ सुजैन खान ने अपने दोनों बेटों को नॉर्मल डिलीवरी से जन्म दिया

Image Source: Insta/suzkr

रवीना टंडन ने 2007 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था

Image Source: Insta/officialraveenatandon

तब उन्होंने सी-सेक्शन कराने से मना कर दिया था

Image Source: Insta/officialraveenatandon

ट्विंकल ने अपना दूसरा बच्चा नॉर्मल डिलीवरी से करवाया

Image Source: Insta/officialraveenatandon

मीरा कपूर ने भी नॉर्मल डिलीवरी के जरिए अपने दोनों बच्चों को जन्म दिया है

Image Source: INSTA/mira.kapoor