कल्कि कोचलिन को डायरेक्टर ने दी थी ऐसी सलाह भड़क गई थीं एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: kalkikanmani

कल्कि कोचलिन ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है

Image Source: kalkikanmani

कल्कि ने बीबीस को अपना एक इंटरव्यू दिया था जहां उन्होंने कुछ खुलासे किए थे

Image Source: kalkikanmani

उन्होंने कहा हम लोग लंच कर रहे थे और तभी डायरेक्टर ने बोला तुम अपनी हंसी के लिए थोडा फिलर करा लो

Image Source: kalkikanmani

कल्कि ने कहा इसे सुनकर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं उसे टेबल पर पड़ा फोर्क मारना चाहती थी

Image Source: kalkikanmani

उन्होंने बताया मैंने डारयेरक्टर को जवाब दिया की मुझे मुस्कुराना बंद कर देना चाहिए

Image Source: kalkikanmani

कल्कि ने बताया आज कल महिलाओं पर सोशल मीडिया की वजह से कैसे दबाव बढ़ रहा हैं

Image Source: kalkikanmani

उन्होंने कहा अब महिलाएं परिवार के साथ अपने करियर पर भी फोकस करना चाहती हैं

Image Source: kalkikanmani

कल्कि ने कहा आज कल हर इंसान खूबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे पर सर्जरी करवा लेते हैं

Image Source: kalkikanmani

उन्होंने कहा मेरे चेहरे पर झुर्रियां आ गई हैं और मैं अभी भी फिल्में करती हूं

Image Source: kalkikanmani

कल्कि ने कहा मैं अपने चेहरे पर कुछ नहीं कराना चाहती और मुझे इस बदलाव को एक्सपीरियंस करना हैं

Image Source: kalkikanmani