इस हसीना से हुई भद्दी डिमांड, डायरेक्टर ने कहा- कपड़े छोटे हों, अंदर का सब दिखे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा से एक बार डायरेक्टर ने बहुत ही भद्दी डिमांड की थी

Image Source: @priyankachopra

उनका कहना था कि कपड़े इतने छोटे हों कि अंदर का सबकुछ दिखे

Image Source: @priyankachopra

प्रियंका की उस वक्त उम्र महज 19 साल थी, उन्हें बहुत बुरा लगा था और एक्ट्रेस ने फिल्म छोड़ दी थी

Image Source: @priyankachopra

प्रियंका ने कहा कि मैं डायरेक्टर से बात कर रही थी और उनसे कहा कि क्या आप मेरे स्टाइलिश को बताएंगे कि कपड़ों के मामले में क्या चाहिए

Image Source: @priyankachopra

उन्होंने सीधे कहा लोग उसे देखने सिनेमाघरों में आएंगे, जब वो अपनी पैंटी दिखाएगी

Image Source: @priyankachopra

पैंटी भी काफी छोटी होनी चाहिए ताकि मैं भी उसे देख सकूं

Image Source: @priyankachopra

थिएटर में सामने बैठे लोगों को उसकी पैंटी दिखनी चाहिए और ये बात उन्होंने चार बार कही थी

Image Source: @priyankachopra

ये बातें डायरेक्टर ने हिंदी में कही थी जो सुनने में काफी खराब लगी थी

Image Source: @priyankachopra

प्रियंका ने उसी वक्त अपनी मम्मी को फोन कर ये बातें बताई और फिल्म छोड़ने का फैसला लिया

Image Source: @priyankachopra