सलमान खान ने इस एक्टर को कांच के फ्रेम में दे दिया था धक्का

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: adi_irani

आदि ने फिल्मी मंत्रा के यूट्यूब चैनल को अपना एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: youtube

जहां उन्होंने सलमान खान के साथ एक हादसे का भी जिक्र किया था

Image Source: adi_irani

उन्होंने बताया चोरी चोरी चुपके चुपके के सेट पर सलमान खान ने मुझे कांच के फ्रेम में घुसा दिया था

Image Source: imdb

आदि ने कहा मेरे माथे और नाक पर कांच गुस गया था

Image Source: adi_irani

उन्होंने कहा मेरे पूरे चेहरा खून से लथपथ हो गया था

Image Source: adi_irani

आदि ने कहा इतना खून निकल रहा था की मेरा एक भी सीन शूट नहीं हो पाया था

Image Source: adi_irani

उन्होंने कहा एक सीन को स्विट्जरलैंड में शूट होना था और उसका सेटअप मुंबई में लगाया गया था

Image Source: adi_irani

आदि ने कहा इस सीन में मुझे प्रीति जिंटा का रेप का करना था

Image Source: adi_irani

उन्होंने कहा इस सीन को मैंने बड़ी ही मुश्किलों से पूरा किया था

Image Source: adi_irani

आदि ने कहा जब मुझे चोट लगी तो सलमान बाहर आ गए थे

Image Source: beingsalmankhan

उन्होंने कहा मुझे सलमान ने कोई सॉरी भी नहीं कहा था और चले गए थे

Image Source: adi_irani