श्रीलीला से पहले इन हसीनाओं संग जुड़ा कार्तिक आर्यन का नाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-kartikaaryan

बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद से ही कार्तिक आर्यन के डेटिंग की खबरें आती रही हैं

Image Source: insta-kartikaaryan

हाल ही में अब कार्तिक का नाम पुष्पा 2 एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ जोड़ा जा रहा है

Image Source: insta-sreeleela

कार्तिक की मां के बयान के बाद श्रीलीला के साथ एक्टर के अफेयर की खबरें और तेज हो गई हैं

Image Source: insta-thefilmyofficial

दरअसल कार्तिक की मां ने कहा था एक अच्छी डॉक्टर बहू चाहिए

Image Source: insta-kartikaaryan

वहीं श्रीलीला एक्टिंग के साथ साथ डॉक्टर बनने की पढ़ाई कर रही हैं

Image Source: insta-sreeleela

जिससे उनके रिलेशन को और हवा मिल गई है

Image Source: insta-kartikaaryan/sreeleela

बता दें अनन्या पांडे, तारा सुतारिया, कृति सेनन के साथ भी कार्तिक के अफेयर की खबरें आ चुकी हैं

Image Source: insta-bollywood_tashan

खबरें आईं थी कि लव आज कल के वक्त सारा अली खान को भी डेट कर चुके हैं

Image Source: insta-bollywoodconnect2

लेकिन बाद में सारा और कार्तिक का ब्रेकअप हो गया था

Image Source: IMDb