जितेंद्र की इस हीरोइन से क्यों जलती थीं शबाना आजमी?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: legendaryrekha

न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान शबाना ने इसका खुलासा किया था

Image Source: youtube

उन्होंने कहा रेखा में ऐसा क्या हैं जो मुझमें नहीं हैं

Image Source: azmishabana18

शबाना ने कहा मेरा सपना था कि मैं एक बार ही सही मीरा नायरा के साथ एक फिल्म में काम करु

Image Source: azmishabana18

शबाना मीरा नायर के साथ फिल्म कामसूत्र ए टेल ऑफ लव में नजर आई थी

Image Source: imdb

उन्होंने बताया फिल्म में उनका बहुत छोटा ही किरदार था , जिसके लिए उनका झगड़ा भी हो गया था

Image Source: azmishabana18

उन्होंने बताया इस फिल्म में रेखा भी नजर आई थी जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था

Image Source: imdb

शबाना ने कहा रेखा हमेशा मीरा की पहली पसंद रहीं हैं और मैं उनसे बहुत जलती हूं

Image Source: pagliji

शबाना और रेखा ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया हैं

Image Source: imdb

उनकी जोड़ी इंड्रस्टी में काफी हिट भी हुई हैं

Image Source: imdb