ये 7 फिल्में न ठुकराई होतीं तो पहले ही नंबर 1 बन चुकी होतीं प्रियंका चोपड़ा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-priyankachopra

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक नाम कमा चुकी हैं प्रियंका चोपड़ा

Image Source: insta-priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा ने साल 2002 में फिल्म थमिजान से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था

Image Source: IMDb

प्रियंका ने सलमान की फिल्म किक को रिजेक्ट कर दी थी जिसके बाद जैकलिन ने उनका रोल अदा किया था

Image Source: IMDb

फिल्म भारत में पहले कैटरीना की जगह प्रियंका को अप्रोच किया गया था

Image Source: IMDb

सैफ की फिल्म रेस 2 को दीपिका से पहले प्रियंका को ऑफर दिया गया था

Image Source: IMDb

प्रियंका ने फिल्म 2 स्टेट्स को भी न कर दिया उसके बाद आलिया भट्ट ने रोल किया था

Image Source: IMDb

मेकर्स चाहते थे फिल्म हीरोइन की एक्ट्रेस प्रियंका हो लेकिन इस फिल्म को भी रिजेक्ट कर दिया था

Image Source: IMDb

गजनी में असिन की जगह प्रियंका नजर आने वाली थीं

Image Source: IMDb

सलमान खान की फिल्म सुल्तान को भी प्रियंका ने इंकार कर दिया था

Image Source: IMDb

प्रियंका ने अगर इन फिल्मों को रिजेक्ट न किया होता तो नंबर 1 का ताज पहले ही हासिल कर चुकी होती

Image Source: insta-priyankachopra