जब कादर खान ने दी थीं गोविंदा को गालियां? जानिए मजेदार किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

हाल ही में गोविंदा ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कादर खान को लेकर बात की

Image Source: @govinda_herono1

उन्होंने बताया मैं एक बार फिल्म के सेट पर सुबह 7 बजे आ गया था

Image Source: @govinda_herono1

वह बैठकर इंतजार कर रहे थे फिर 12:10 पर जाकर उनका शॉट लगता है

Image Source: @govinda_herono1

आगे बोले कि मैंने खाना ऑर्डर कर दिया खाना लेकर आओ

Image Source: @govinda_herono1

जब मुझे पूछा गया कि क्या हुआ तो मैंने बोल दिया था भूख लगी है

Image Source: @govinda_herono1

उसके बाद कादर खान जी आए और मुझे बोले यह कोई टाइम है खाना खाने का

Image Source: imdb

मैं भी बोल दिया यही टाइम है खाना खाने के लिए आप भी मेरे साथ खा लीजिए

Image Source: @govinda_herono1

कादर खान बोले नहीं चलो शॉट देते हैं गोविंदा ने बोला कि सर थोड़ा इंतजार कीजिए मैं सुबह से आया हूं

Image Source: imdb

इसके बाद वह चले गए बहुत गाली दी मुझे वैसे कभी देते नहीं थे प्यार ही करते थे

Image Source: imdb

गोविंदा ने कहा मैं आज जो भी हूं उनकी कृपा से हूं

Image Source: @govinda_herono1

एक्टर ने बताया कि उनका एक शॉट नाव में था तभी एक हादसा हुआ और नाव डूब गई

Image Source: imdb

कैमरा और कादर खान साहब डूब गए बाद में सब लोग मिल गए लेकिन कादर खान नहीं मिल रहे थे

Image Source: imdb

थोड़ी देर बाद वह बाहर निकले तो उन्होंने मेरे हाथ को चूमा और बोले तुम्हारे अंदर बात है

Image Source: imdb

तो फिर मैंने यह बात सुनकर उनसे कहा कि इसके लिए मुझे कितनी गाली खानी पड़ी थी

Image Source: imdb