जब ग्लैमर की दुनिया से एक्ट्रेस पहुंचीं जेल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: e24official\Instagram

इस लिस्ट में पहला नाम है साउथ एक्ट्रेस राम्या राव का है जो इन दिनों विवादों से घिरी हुई हैं

Image Source: e24official\Instagram

दरअसल उन्हें सोने की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया था

Image Source: e24official\Instagram

लेकिन आज हम उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जिन्होंने जेल की हवा खाई है

Image Source: rhea_chakraborty

बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को ड्रग्स माफिया विकी गोस्वामी के साथ गिरफ्तार किया गया था

Image Source: mamtakulkarniofficial____

वहीं बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में रिया चक्रवर्ती 6 हफ्ते की जेल काट चुकी हैं

Image Source: rhea_chakraborty

कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी अल्का कौशल भी चेक बाउंस मामले में जेल में रह चुकी हैं

Image Source: alkabadolakaushal

इस लिस्ट में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी जेल की हवा खा चुकी हैं

Image Source: iamsonalibendre

एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद पर प्रॉस्टीट्यूशन का आरोप लगा और उन्हें जेल भी जाना पड़ा

Image Source: shwetabasuprasad11

हालांकि बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी

Image Source: shwetabasuprasad11