फिल्म के सेट पर सलमान खान ने शाहरुख खान पर क्यों चलाई थी गोली?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: theopinionpk

सलमान खान और शाहरुख खान पहली बार करण-अर्जुन में साथ नजर आए थे

Image Source: taranadarsh

ये फिल्म 1995 में आई थी

Image Source: imdb

दोनों साथ में काम करने के दौरान काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते थे

Image Source: imdb

लेकिन सेट वो अक्सर लड़ते-झगड़ते दिखते जिससे मेकर्स को लगता था कि उनके बीच बनती नहीं है

Image Source: imdb

दरअसल जॉवी लीवर ने अपने एक इंटरव्यू में एक खुलासा किया

Image Source: iam_johnylever

उन्होंने एक प्रैंक का जिक्र किया जिसने सबके होश उड़ा दिए थे

Image Source: theopinionpk

फिल्म के सेट पर सलमान ने गोली चला दी थी और जिसके तुरंत बाद शाहरुख खान जमीन पर गिर पड़े

Image Source: imdb

वहां मौजूद हर किसी को लगा कि सलमान ने किंग खान पर गोली चला दी हर कोई सदमे में चला गया था

Image Source: imdb

लेकिन कुछ देर के बाद शाहरुख उठ पड़े और दोनों ही मिलकर हंसने लगे

Image Source: chipkumedia

सलमान खान ने भी आप की अदालत में अपने उस मजाक के बारे में बात की थी

Image Source: theopinionpk