निधि बिष्ट ने टीवीएफ के शो गर्लियापा से हर घर अपनी पहचान बनाई

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदकारा ने अपनी स्ट्रगल जर्नी पर बात की

एक्ट्रेस ने बताया वह साल 2009 के अंत में मुंबई आईं थी

निधि को लगा वह एक्टिंग में बहुत अच्छा काम करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ

अदाकारा ने जितने लोगों को ऑडिशन दिया उन सब ने उन्हें अनफिट कहकर रिजेक्ट किया

शो के मेकर्स ने निधि को उनके राउंड फेस की वजह से बुआ, चाची, मौसी का रोल ऑफर किया

उस वक्त एक्ट्रेस ने टीवीएफ के लोगों से मिलकर उनके साथ काम करना शुरू किया

एक्ट्रेस ने टीवीएफ में 8 साल काम करने के दौरान काफी टेक्निकल चीजें सीखीं

ऑडियंस को निधि की एक्टिंग अच्छी लगी और वह एक्ट्रेस को क्यूट कहने लगे

इसके साथ ही बाकी मेकर्स भी निधि बिष्ट के काम से काफी इंप्रेस हुए