बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट होना बेहद आम बात है

पर आज हम बात दो अभिनेत्रियों की कैट फाइट की नहीं

बल्कि हम बात कर रहे हैं जॉन अब्राहम और करीना कपूर की

एक वक्त था जब जॉन अब्राहम और करीना कपूर के बीच अनबन हो गई थी

इसके बाद करीना ने उनके एक्टिंग स्किल पर सवाल उठाए थे

कॉफी विद करण में एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि

वो जॉन के साथ काम नहीं करना चाहतीं

जब करीना ने इस बात का खुलासा किया तो लोग हैरान रह गए

साथ ही करीना ने एक्टर को एक्सप्रेशन लेस बताया

वहीं एक्ट्रेस की बात पर अभी जॉन अब्राहम का रिएक्शन नहीं आया