इस साल की सबसे बड़ी फिल्म कल्कि 2898 एडी लगातार चर्चा में है

एक के बाद एक स्टार कास्ट का फर्स्ट लुक सामने आ रहा है

अब अमिताभ बच्चन का इस फिल्म में क्या लुक होगा ये भी सामने आ गया है

अमिताभ ने खुद इसे शेयर करते हुए अपना अनुभव भी फैंस संग साझा किया है

कल्कि 2898 एडी में प्रभास और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे

अपने लुक को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ये एक ऐसा अनुभव है जो पहले कभी नहीं रहा

फिल्म में अमिताभ का ऐसा लुक सामने आया है जो काफी अलग और खूंखार टाइप है

अमिताभ के बॉडी पर पूरी तरह से सफेद कपड़ा बंधा है माथे से खून निकल रहा है

बताया जा रहा है कि बिग बी का ये लुक अश्वथामा का है

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी की अभी तक की रिलीज डेट 9 मई है