द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के शो के नेक्स्ट गेस्ट मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान होंगे

इस खास एपिसोड की पहली झलक सामने आई है जो काफी इंटरटेनिंग है

जहां कपिल और उनकी टीम ने मिलकर आमिर संग कॉमेडी का तड़का लगाया

कपिल फैंस को बताते हैं पहली बार उनके शो में आमिर खान आने वाले हैं

तभी बैकस्टेज से कपिल की टीम आमिर का गेटअप लेकर आते हैं

कपिल मजाक में कहते हैं आमिर खान पर आमिर खान आ रहे हैं, पीछे आमिर खान की सेल लगी है क्या

वहीं आमिर ने अपनी फैमिली को लेकर खुलासा किया

एक्टर ने अपना दुखड़ा रोते हुए कहा मेरे बच्चे मेरी बिल्कुल नहीं सुनते हैं

ये बात सुनकर कपिल हंसने लगते हैं शो में आमिर की बड़ी बहने भी आई थीं

कपिल ने उनसे पूछा क्या कभी आपने अपने भाई को पीटा है

जिस पर एक बहन हां में जवाब देती है और दूसरी ना में