हिंदी सिनेमा की धक–धक गर्ल माधुरी दीक्षित साड़ियों की बेहद शौकीन हैं

अक्सर उन्हें किसी स्पेशल इवेंट या अवार्ड फंक्शन में साड़ी कैरी करते हुए देखा जाता है

आइए एक नजर डालते हैं अदाकारा के साड़ी कलेक्शन पर

माधुरी इस ब्लैक शिमरी साड़ी में ग्लैमरस लग रही हैं, लुक को उन्होंने इयररिंग से कंप्लीट किया

येलो साड़ी में एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही हैं मिनिमल मेकअप से उन्होंने लुक कंप्लीट किया

माधुरी इस डार्क ब्लू साड़ी में चूड़ियां पहन कर अपने लुक से बिजलियां गिरा रही हैं

व्हाइट साड़ी में स्लीवलेस ब्लू ब्लाउज पहन कर अदाकारा एलिगेंट लग रही है

एक्ट्रेस का यूं प्रिंटेड साड़ी के साथ सिंपल चोकर कैरी करना बेहद क्लासी लग रहा है

वाइन फ्लोरल साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने ब्लैक सेक्विन एंब्रॉयडर्ड ब्लाउज पहना है

धक–धक गर्ल इस ब्लू सीक्वेंस साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं