धक–धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज यानी 15 मई को अपना 57 वां जन्मदिन मना रही हैं

फिल्मी करियर में उन्होंने कई बड़े स्टार्स संग काम किया और एक पे अपना दिल हार बैठी

वो संजय दत्त हैं जिनके साथ एक्ट्रेस ने साजन, खलनायक, महानता में स्क्रीन शेयर की थी

फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री देख इनके अफेयर के चर्चे तेज है गए

एक्ट्रेस के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वो दत्त परिवार की बहू बनें

अभिनेता पहले से शादीशुदा थे एक्ट्रेस का परिवार नहीं चाहता था वो किसी की दूसरी पत्नी बने

बेहद प्यार करने के बावजूद एक हादसे ने एक्ट्रेस को रिश्ता तोड़ने पर मजबूर कर दिया

1993 मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट में एक्टर का नाम सामने आया फिर माधुरी ने उनसे दूरी बना ली

संजय के जेल जाने के बाद माधुरी ने अपने करियर पर फोकस किया और कई बड़ी हिट फिल्में दी

करीब 26 सालों तक दोनों ने एक दूसरे से दूरी बनाए रखी और कभी साथ काम नहीं किया

2019 में इस जोड़ी को कलंक में देखा गया एक बार फिर दोनों को साथ देखना फैंस को पसंद आया