14 मई को जरीन खान ने धूम–धाम से अपना 37वां जन्मदिन मनाया

जरीन खान ने 2010 में सलमान खान के अपोजिट वीर फिल्म से डेब्यू किया था

एक्ट्रेस हेट स्टोरी 3 और वजह तुम हो में अपने सीन्स को लेकर काफी चर्चा में थीं

एक समय एक्ट्रेस ने अपने फिल्ममेकर्स पर बदसलूकी करने के आरोप लगाए थे

ये किस्सा 2017 इरोटिक–थ्रिलर फिल्म अक्सर 2 का है, मेकर्स ने उनका वादा तोड़ा था

दरअसल फिल्ममेकर ने उनसे साफ–सुथरी फिल्म का वादा किया लेकिन फिर बीच शूट में एक्सपोसिंग सीन्स बढ़ा दिए

मेकर्स के कहने पर स्पॉट ब्वॉय ने उन्हें छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया

फिल्म के प्रमोशन के दौरान मेकर्स ने बिना बताए उन्हें एक जगह ले जाकर खुद बीयर पीने में व्यस्त हो गए

एक्ट्रेस ने बताया- उनसे कहा गया था उस जगह कोई मिलने आयेगा पर किसी के नहीं आने पर वो वहां से जाने लगीं

जरीन का आरोप है जब वो कार में बैठ रहीं थी तो उनके साथ भीड़ ने बदसलूकी कर उनकी कार की चाबी छीन ली

Thanks for Reading. UP NEXT

शादी के बंधन में जल्द बंधेंगी सारा अली खान? ये होगा होने वाला दूल्हा!

View next story