बॉलीवुड की शकीरा यानी सुनिधि चौहान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं

अपनी अलग आवाज का जादू पूरी दुनिया में फैला कर उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं

सिंगर ने देख ले, बीड़ी जलइले, डांस पे चांस मार ले जैसे कई हिट गाने फिल्मों में दिए हैं

11 साल की उम्र में उदित नारायण के साथ उन्होंने अपना पहला गाना दीवानी लड़की देखो रिकॉर्ड किया

सिंगर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी अच्छी रही उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी रही

18 साल की उम्र में सिंगर मुस्लिम एक्टर बॉबी खान के प्यार में पागल हो गई

घरवालों के खिलाफ सिंगर ने 2002 में अपने प्यार से शादी की लेकिन 1 साल बाद तलाक हो गया

19 साल की उम्र में तलाक का दर्द झेल चुकी सुनिधि फिर अपना करियर बनाने में मशरूफ हो गईं

2012 में सिंगर की जिंदगी में दोबारा प्यार ने दस्तक दी

2012 में सिंगर ने म्यूजिक कंपोजर हितेश का हाथ थामा और आज वो खुशहाल जिंदगी जीते हैं