शॉट बीच में छोड़ आखिर क्यों रोने लगी थी माधुरी दीक्षित

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

1989 में माधुरी दीक्षित को प्रेम प्रतिज्ञा में लीड रोल में देखा गया था

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी को फिल्म के लिए रेप सीन शूट करना था, जिसे छोड़ वो बीच में रोने लगी थीं

Image Source: @madhuridixitnene

इस सीन में माधुरी के अपोजिट फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर विलेन रंजीत नजर आए थे, जिनकी आवाज से ही एक्ट्रेस की रुह थर्रा जाती है

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित तो इस खूंखार विलेन का नाम सुनते ही शूटिंग बीच में छोड़कर मेकअप में रूम में जाकर फूट फूट कर रोई थीं

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है

Image Source: @madhuridixitnene

90 के दशक में तो वह हर फिल्म की जान हुआ करती थीं, उनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाया करती थीं

Image Source: @madhuridixitnene

रंजीत ने कहा था कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि माधुरी को मुझसे डर लग रहा है

Image Source: @madhuridixitnene

हालांकि बाद में माधुरी ने कहा था कि मुझे पता तक नहीं चला कि रंजीत ने मुझे छुआ है

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी को आखिरी बार भुलभूलैया 3 में देखा गया था

Image Source: @madhuridixitnene