इस भयंकर बीमारी का शिकार हो गए हैं डायरेक्टर विक्रम भट्ट

Image Source: imdb

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने हाल ही में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया है

Image Source: thevikrambhatt

उन्होंने बताया की उन्हें मायोसिटिस से मिलती-जुलती एक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है

Image Source: imdb

बता दें, ऐसी ही बीमारी का सामंथा रूथ प्रभु को भी सामना करना पड़ा था

Image Source: samantharuthprabhuoffl

इसके अलावा डायरेक्टर दीपिका पादुकोण को भी अपनी प्रेरणा बताते हैं

Image Source: deepikapadukone

आईए जानते हैं की डायरेक्टर किस बीमारी की बात कर रहे हैं

Image Source: anumpampkher

इन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया की उन्हें मायोसिटिस नाम की ऑटोइम्यून बीमारी है

Image Source: imdb

आगे विक्रम भट्ट ने बताया की इस तरह की बीमारी के बारें में खुलकर बात करना बहुत जरुरी है

Image Source: imdb

उन्होंने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सामंथा रुथ प्रभु की तारीफ की

Image Source: deepikapadukone

आगे कहा की ये दोनों अपनी हेल्थ पर खुलकर बात करती हैं, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है

Image Source: samantharuthprabhu

उन्होंने बताया की दीपिका पादुकोण डिप्रेशन की बात करने वाली पहली स्टार थीं

Image Source: deepikapadukone

एक्ट्रेस ने लव लाइफ फाउंडेशन शुरु किया ,जिससे मेंटल हेल्थ के प्रति कंसर्न बढ़ा

Image Source: deepikapadukone

आखिर में विक्रम ने यूथ में बढ़ती चिंता और मानसिक तनाव का कारण सोशल मीडिया बताया है

Image Source: imdb