बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान का खेल बिगाड़ने आ रहे हैं सनी देओल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-iamsunnydeol

सलमान खान इसी महीने ईद पर फिल्म सिकंदर से दस्तक देने जा रहे हैं

Image Source: insta-beingsalmankhan

लेकिन सलमान खान से पहले सनी देओल पर्दे पर आग लगाने को तैयार हैं

Image Source: insta-iamsunnydeol

अब बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों की फिल्मों का टकराव तय माना जा रहा है

Image Source: insta-iamsunnydeol

सनी देओल और सलमान की किस्मत की चाबी तो जनता के पास है

Image Source: insta-salman.khan.universe

बता दें 21 मार्च को सनी देओल की फिल्म घातक री-रिलीज होने जा रही है

Image Source: IMDb

इस बात की जानकारी रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के इंस्टाग्राम से मिली है

Image Source: insta-redlorryfilmfestival

सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की रिलीज के बारे में बताया है

Image Source: IMDb

बता दें साल 1996 में घातक पहली बार रिलीज हुई थी

Image Source: IMDb

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी

Image Source: IMDb