कैसे हिंदू से मुस्लिम बने एआर रहमान, ये थी बड़ी वजह

Image Source: arrahman

ए आर रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था

Image Source: arrahman

धर्म परिवर्तन से पहले उनका नाम दिलीप कुमार था

Image Source: arrahman

लेकिन धर्म परिवर्तन के बाद वो दिलीप कुमार से अल्लाह राखा बन गए थे

Image Source: imdb

शुरुआती वक्त में उनका परिवार उनके इस फैसले के खिलाफ था

Image Source: imdb

उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो इस्लाम कबूल करें

Image Source: imdb

एआर रहमान ने साल 2000 में बीबीसी के टॉक शो के दौरान कुछ-कुछ बातों का खुलासा किया

Image Source: dirrajivmenon

शो में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की उनके पिता के आखिरी दिनों में एक सूफी उनका इलाज कर रहे थे

Image Source: imdb

एक दिन एआर रहमान भी उन सूफी से मिले

Image Source: imdb

एआर रहमान उन सूफी की बातों से काफी प्रभावित हुए थे

Image Source: arrahman

ऐसे में फिर सिंगर ने मुस्लिम धर्म अपनाने का फैसला कर लिया था

Image Source: imdb

सिंगर बताते हैं की आज वो धर्म बदल कर अल्लाह के करीब खुद को महसूस करते हैं

Image Source: imdb