बॉलीवुड की क्वीन बीजेपी की प्रत्याशी हैं जो हिमाचल के मंडी से चुनावी मैदान में हैं

14 मई को एक्ट्रेस ने नामांकन पत्र में अपनी प्रॉपर्टी और दर्ज मामलों का एफिडेविट दायर किया

एक्ट्रेस पर कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं उनकी चल–अचल संपत्ति भी हैरान करने वाली है

कंगना के पास 28.73 करोड़ रुपए की चल और 62.92 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है

कुल 91.5 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति होने के बावजूद वो 17.38 करोड़ के कर्ज में हैं

कंगना की 50 पॉलिसी हैं जिनमें 49 पॉलिसी 10 लाख की हैं और एक 5 लाख रुपए की है

कंगना के पास 2 लाख रुपए कैश है इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों को लाखों रुपए कर्ज भी दे रखा है

मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में 99990 रुपए के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं

मंडी सीट की प्रत्याशी के पास मुंबई में तकरीबन 21 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का घर है

मनाली वाले घर की कीमत ढाई करोड़ है तो वहीं पंजाब में 2.43 की रियल एस्टेट संपत्ति भी है

कंगना के पास 50 लाख के कीमत की 60 किलो चांदी है जिसमें चांदी के बर्तन और गहने भी शामिल हैं

मुंबई की गोरेगांव IDBI बैंक में 1.07 करोड़ रुपए जमा है इसी बैंक के दूसरे ब्रांच में 22 लाख से ज्यादा की रकम है

Thanks for Reading. UP NEXT

शादी के बंधन में जल्द बंधेंगी सारा अली खान? ये होगा होने वाला दूल्हा!

View next story