आखिर क्यों अपने ही पति के सामने इस एक्ट्रेस को पड़ा था गिड़गिड़ाना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuubalaa_

मधुबाला ने अपनी लाइफ में हमेशा ही पिता के फैसलों को माना था

Image Source: @madhuubalaa_

जिसका खामियाजा मधुबाला को जब जिंदा रहीं भुगतना पड़ा

Image Source: @madhuubalaa_

मधुबाला के लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी किशोर कुमार संग शादी करना

Image Source: @madhuubalaa_

मधुबाला और किशोर कुमार की जोड़ी एकदम बेमेल थी

Image Source: @madhuubalaa_

एक समय ऐसा थ जब मधुबाला को अपने ही पति किशोर कुमार से इलाज के लिए भीख मांगनी पड़ी

Image Source: @madhuubalaa_

दरअसल, मधुबाला के दिल में छेद हो गया था, उस वक्त सभी ने एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था

Image Source: @madhuubalaa_

1960 दशक में मधुबाला के संग इलाज के लिए कोई भी विदेश जाने के लिए तैयार नहीं था

Image Source: @madhuubalaa_

उस दौरान वो किशोर कुमार के सामने काफी गिड़गिड़ाई थीं, तभी उनके साथ नहीं गए

Image Source: @madhuubalaa_

एक करीबी के समझाने पर मधुबाला संग किशोर कुमार लंदन जाने के लिए तैयार हुए थे

Image Source: @madhuubalaa_