लाइव परफॉर्मेंस में बेहोश हुईं मोनाली ठाकुर, हॉस्पिटल में हैं एडमिट? क्या है सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-monalithakur03

सिंगर मोनाली ठाकुर की हेल्थ से जुड़ी एक खबर आई

Image Source: insta-monalithakur03

कहा जा रहा था कि मोनाली ठाकुर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बेहोश हो गईं

Image Source: insta-monalithakur03

दरअसल खबर थी की सिंगर की स्टेज पर एकदम से तबीयत बिगड़ गई थी

Image Source: insta-monalithakur03

बताया गया था कि उन्हें दिनहाटा के सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में एडमिट कराया गया है

Image Source: insta-monalithakur03

यह भी जानकारी आई थी कि मोनाली सांस लेने में दिक्कत की वजह से बेहोश हो गई थीं

Image Source: insta-monalithakur03

सिंगर ने रिएक्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात को गलत करार दिया है

Image Source: insta-monalithakur03

सिंगर ने आगे ये भी कहा कि मैं न बेहोश हुई थी और न ही मुझे सांस लेने में कोई दिक्कत आ रही है

Image Source: insta-monalithakur03

आपको बता दें मोनाली दिनहाटा महोत्सव में परफॉर्म कर रही थीं

Image Source: insta-monalithakur03

सिंगर ने सवार लूं और मोह मोह के धागे जैसे गानों से अपनी पहचान बनाई

Image Source: insta-monalithakur03

आपको बता दें कि सिंगर ने अपने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल से की थी

Image Source: insta-monalithakur03

अब तक के करियर में मोनाली लगभग 100 से ज्यादा गाने दे चुकी हैं

Image Source: insta-monalithakur03