जवानी में अमिताभ लगाते थे गर्ल्स कॉलेज के चक्कर, खुद किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @amitabhbachchan

आप सभी जानते हैं कि अमिताभ केबीसी 16 को होस्ट कर रहे हैं

Image Source: @amitabhbachchan

इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पुराने दिनों के बारे में सवाल पूछे

Image Source: @amitabhbachchan

तब एक्टर ने बताया कि वो हॉस्टल में नहीं बोर्डिंग में रहा करते थे

Image Source: @amitabhbachchan

और वहां के रूल काफी सख्त हुआ करते थे तो ऐसे में कोई प्लान बनाना मुश्किल था

Image Source: @amitabhbachchan

लेकिन जब हम कॉलेज के दिनों में थे तब फैमिली से पढ़ाई का बहाना करके झूठ बोलते थे

Image Source: @amitabhbachchan

घर पर बोलते थे कि हॉस्टल पढ़ने जा रहे हैं लेकिन हॉस्टल की छत कूद के 12 से 1 बजे सिनेमा देखने जाते थे

Image Source: @amitabhbachchan

अमिताभ ने मूवी देखने के बारे में बताया कि उस समय दोस्तों के पास पैसे नहीं हुआ करते थे

Image Source: @amitabhbachchan

हम सभी सिनेमा हॉल के सिक्योरिटी गार्ड से रिक्वेस्ट करते थे अंदर जाने के लिए

Image Source: @amitabhbachchan

इस तरह हम सभी 10-10 मिनट के लिए अंदर जाते थे

Image Source: @amitabhbachchan

बाद में सभी मिलकर मूवी की बात करते थे इस तरह हमें लगता था हमने फिल्म पूरी देख ली

Image Source: @amitabhbachchan

एक्टर ने ये भी बताया कि लड़कियों को देखने के लिए दिल्ली के एक गर्ल्स कॉलेज में चक्कर लगाते थे

Image Source: @amitabhbachchan

आपको बता दें कि ये पुराना किस्सा दिल्ली के मिरांडा कॉलेज का था

Image Source: @amitabhbachchan