रिपब्लिक डे पर इन सेलेब्स के स्टाइल से पाएं फैशन इंस्पिरेशन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: etimes

अगर आप भी 26 जनवरी को अच्छे से अच्छा आउटफिट पहनना चाहते हैं तो फॉलो करिए इन सितारों को

Image Source: pinkvilla

आप आलिया भट्ट की तरह ऑफ वाइट साड़ी पहन सकती हैं

Image Source: aliabhatt

वहीं आप दीपिका पादुकोण की तरह लाइट ग्रीन ब्लाउज और डार्क ग्रीन साड़ी का कॉम्बिनेशन कर सकती हैं

Image Source: deepikanpadukone

अगर आपका मन सूट पहनने का है तो आप सारा अली खान को फॉलो कर सकती हैं

Image Source: theloom.in

कृति सेनन की तरह व्हाइट शर्ट के साथ लहंगा पहना है तो ये यूनिक स्टाइलिश लुक भी आप क्रिएट कर सकती हैं

Image Source: kritisanon

एक्ट्रेस राशा थडानी की तरह आप ऑरेंज कलर का शरारा सूट कैरी कर सकती हैं

Image Source: rashathadani

इसमें जन्नत जुबैर ने स्ट्रेट पैंट कुर्ती और डार्क ग्रीन दुपट्टा लिया है इसे भी आप ट्राई कर सकती हैं

Image Source: jannatzubair29

शिवांगी जोशी की तरह आपको भी सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए तो आप सूट फ्रॉक भी पहन सकती हैं

Image Source: shivangijoshii143

वहीं अगर आपको ऑफिस लुक क्रिएट करना है तो आप हिना खान के आउटफिट को फॉलो कर सकती हैं

Image Source: realhinakhan