17 की उम्र में कमाया नाम, बनी भारत की पहली सुपरस्टार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @queenmadhubala

मधुबाला, मुमताज जहां बेगम देहलवी के रूप में जन्मी

Image Source: @queenmadhubala

मधुबाला ने महज 8 साल की उम्र में फिल्मी सफर की शुरुआत की

Image Source: @queenmadhubala

14 साल की उम्र में लीड रोल करने लगीं और जल्द ही 'लाल दुपट्टा' , 'महल' और 'दुलारी' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई

Image Source: @queenmadhubala

1952 में पहली बार किसी विदेशी मीडिया ने भारतीय अभिनेत्री पर लेख पब्लिश किया

Image Source: @queenmadhubala

अमेरिकी पत्रिका ने उन्हें दुनिया की सबसे बड़ी स्टार, जो बेवर्ली हिल्स में नहीं रहती कहकर सराहा

Image Source: @queenmadhubala

1959 में टाइम मैगजीन ने भी उन्हें दुनिया के सबसे बड़े सेलिब्रिटीज में शुमार किया

Image Source: @queenmadhubala

मधुबाला की पॉपुलेरिटी इस कदर बढ़ी कि हॉलीवुड फिल्ममेकर फ्रैंक केपरा ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने का प्रस्ताव दिया

Image Source: @queenmadhubala

लेकिन उनके पिता ने यह ऑफर ठुकरा दिया, क्योंकि वे विदेशी फिल्मों के कुछ दृश्यों को लेकर सहज नहीं थे

Image Source: @queenmadhubala

फिल्ममेकर और एडिटर अरबिंदो मुखोपाध्याय ने बताया कि मधुबाला उस दौर में प्रति फिल्म 1.5 लाख रुपये चार्ज करती थीं

Image Source: @queenmadhubala