बाप और बेटे दोनों के साथ रात बिता चुकी है ये एक्ट्रेस?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @celinajaitlyofficial

सेलिना जेटली ने एक सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले यूजर को करारा जवाब दिया है

Image Source: @celinajaitlyofficial

दरअसल, यूजर ने दावा किया था कि वह पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) दोनों के साथ सोई थी

Image Source: @celinajaitlyofficial

सेलिना ने 2003 में दिवंगत अभिनेता-फिल्म निर्माता फिरोज खान की फरदीन खान अभिनीत ‘जानशीन’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था

Image Source: @celinajaitlyofficial

उमैर संधू नाम के यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा, सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं

Image Source: @celinajaitlyofficial

जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) के साथ सो चुकी हैं

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @celinajaitlyofficial

यूजर को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, डियर मिस्टर संधू, उम्मीद है कि इसे पोस्ट करने के बाद आप मर्द बन गए होंगे

Image Source: @celinajaitlyofficial

आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया होगा, लेकिन आपकी समस्या को ठीक करने के लिए और भी कई तरीके हैं, जैसे डॉक्टर के पास जाना

Image Source: @celinajaitlyofficial

सेलिना को जवाब देते हुए ट्रोल करने वाले शख्स ने लिखा, ओह बस चुप रहो, तुम सी-ग्रेड एक्ट्रेस थीं

Image Source: @celinajaitlyofficial

ट्रोलर ने आगे लिखा, सच काफी ज्यादा कड़ावा लग गया!! बताओ सब को! आप 2003 में जानशीन ऑडिशन के दौरान अपने ऑफिस में निर्देशक फिरोज खान के सामने बिना कपड़ों के थीं

Image Source: @celinajaitlyofficial