लहंगा और साड़ी में निखर के आएगा लुक, ट्राय करें ये यूनिक ब्लाउज डिजाइन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

सान्या मल्होत्रा की तरह ही अपनी प्लेन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं

Image Source: @sanyamalhotra_

कैटरीना की तरह आप भी अपने सिंपल लहंगे की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं बस एक फुल स्लीव्स वी नेक ब्लाउज के साथ

Image Source: @katrinakaif

दीपिका ने रफल साड़ी को हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है जो यूनिक लुक दे रहा है

Image Source: @deepikapadukone

सिंपल सी साड़ी को करीना की तरह प्लंगिंग ब्लाउज के साथ कैरी कर बहुत ही एलिगेंट लुक आएगा

Image Source: @kareenakapoorkhan

कृति सेनन का लुक काफी रॉयल लग रहा है और इसे आप भी रीक्रिएट कर रॉयल लुक पा सकती हैं

Image Source: @kritisanon

सिंपल साड़ी को कृति की तरह डीप नेक स्ट्रैप ब्लाउज के साथ कैरी कर आप एलिगेंट लग सकती हैं

Image Source: @kriti.kharbanda

क्लासी और एलिगेंट दिखने के लिए कियारा का ये लुक रीक्रिएट कर आप भी सबसे यूनिक लगेंगी

Image Source: @kiaraaliaadvani

आलिया ने ब्लैक लहंगे के साथ ब्लैक वी नेक स्पेगेटी ब्लाउज कैरी किया है इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं

Image Source: @aliabhatt

जाह्नवी की तरह आप साड़ी के साथ फुल स्लीव्स फ्लोरल ब्लाउज पहन अपने लुक को निखार सकती हैं

Image Source: @janhvikapoor