तलाक की कीमत 14 करोड़! करिश्मा से तलाक लेना पड़ा संजय कपूर को महंगा?

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं करिश्मा कपूर और अपने फिल्मी करियर में उन्होंने तमाम बड़े एक्टर्स संग हिट फिल्में दी हैं

Image Source: @therealkarismakapoor

हालांकि 2003 में मेरे जीवन साथी में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली

Image Source: @therealkarismakapoor

इस दौरान वो कई रियलिटी शोज का हिस्सा रही और बतौर जज भी नजर आईं लेकिन फिल्मी पर्दे से उन्होंने ब्रेक ले लिया

Image Source: @therealkarismakapoor

उसी साल यानी 2003 में वो बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी के बंधन में बंधी लेकिन कपल का 2016 में तलाक हो गया

Image Source: @bollywoodshaadis

रिपोर्ट्स के अनुसार संजय को 14 करोड़ रुपए और एक आलीशान घर बतौर एलिमनी एक्ट्रेस को देना पड़ा

Image Source: @bollywoodshaadis

दोनों के तलाक के किस्से ने काफी सुर्खियां बटोरी थी क्योंकि दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे

Image Source: @bollywoodshaadis

जहां करिश्मा कपूर ने अपने एक्स हसबैंड पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया तो वहीं संजय ने एक्ट्रेस को लालची करार दिया

Image Source: @bollywoodshaadis

कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि तलाक के बाद संजय कपूर ने अपने बच्चों की जिम्मेदारी के लिए 10 करोड़ रुपए का ट्रस्ट भी करवाया था

Image Source: @peepingmoonofficial

डाइवोर्स के बाद बेटी समायरा कपूर और बेटे कियान राज कपूर की पढ़ाई और अन्य खर्चों की जिम्मेदारी संजय कपूर ने उठाया

Image Source: @peepingmoonofficial

2003 में फिल्मी पर्दे से ब्रेक लेना एक्ट्रेस का खुद का फैसला था और ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी

Image Source: @therealkarismakapoor

वहीं बात करें संजय कपूर की तो 12 जून 2025 को अचानक हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई

Image Source: @bollywoodshaadis