18 की हुईं नितांशी गोयल, बर्थडे पर दिखा प्रिंसेस वाला लुक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: nitanshigoelofficial

लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल आज अपना 18वां जन्मदिन मना रही हैं

Image Source: nitanshigoelofficial

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

Image Source: nitanshigoelofficial

उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि ये लड़की उड़ने के लिए तैयार है

Image Source: nitanshigoelofficial

इन तस्वीरों में इन्होंने पीले रंग का स्टैपलेस गाउन पहना है जिसमें ये एक रॉयल प्रिंसेस जैसी लग रही हैं

Image Source: nitanshigoelofficial

गाउन पर थ्रेड वर्क वाले फूल और उनमें जड़े सिल्वर बीड्स ने ड्रेस को बेहद खूबसूरत और शाइनी बना दिया

Image Source: nitanshigoelofficial

स्कर्ट में भारी नेट लेयरिंग थी जिससे आउटफिट को परफेक्ट वॉल्यूम और फ्लेयर मिल रहा है

Image Source: nitanshigoelofficial

इन तस्वीरों में नितांशी वाकई किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं

Image Source: nitanshigoelofficial

नितांशी ने इस गाउन के साथ फ्लोरल ईयररिंग्स और तीन यूनिक रिंग्स पहनी है

Image Source: nitanshigoelofficial

इनकी ग्लासी हील ने न केवल इनके लुक को कंप्लीट किया बल्कि इन्हें स्टाइलिश भी दिखाया

Image Source: nitanshigoelofficial