काजोल-आमिर के ऑनस्क्रीन बेटे का नया लुक देख फैंस हुए हैरान!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/iamalihaji

अली हाजी ने बचपन में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख लिया था

Image Source: Insta/iamalihaji

अली ने तारे ज़मीन पर, जाने तू या जाने ना और पार्टनर जैसी फिल्मों में भी काम किया

Image Source: Insta/iamalihaji

अली अब बड़े हो गए हैं उनका लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का टॉपिक बना हुआ है

Image Source: Insta/iamalihaji

उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस कह रहे हैं – 'ये वही नन्हा रेहान है'

Image Source: Insta/iamalihaji

अली सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर भी बन चुके हैं

Image Source: Insta/iamalihaji

उन्होंने 'Justice For Good Content' नाम की शॉर्ट फिल्म का डायरेक्शन किया है

Image Source: Insta/iamalihaji

अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी नई तस्वीरें तेजी से वायरल होती है

Image Source: Insta/iamalihaji

अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ वह लुक्स और पर्सनैलिटी से भी लोगों को इम्प्रेस कर रहे हैं

Image Source: Insta/iamalihaji

फैंस को अब इंतज़ार है कि वो जल्द ही किसी बड़ी फिल्म या सीरीज़ में बतौर लीड एक्टर नजर आएं

Image Source: Insta/iamalihaji