दीपिका से पहले रातों-रात फिल्मों से निकाले गए थे ये स्टार्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: IMDb

बॉलीवुड में एक्टर को कास्ट करना और रातों रात उनके निकालने की खबर अक्सर मिलती हैं

Image Source: Insta/ranveersingh

बॉलीवुड के कुछ ये फेमस सितारे भी हैं जिन्हें रातों रात फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया

Image Source: Insta/aishwaryaraibachchan_arb

कार्तिक की फिल्म पति, पत्नी और वो में भूमि से पहले तापसी पन्नू को रोल ऑफर हुआ था

Image Source: Insta/taapse

ऐश्वर्या राय को शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते से रिप्लेस कर दिया गया जिससे वो काफी हर्ट हुई थीं

Image Source: Insta/aishwaryaraibachchan_arb

देवदास के आइकॉनिक रोल पारो के लिए ऐश्वर्या से पहले करीना कपूर की कास्टिंग हुई थी

Image Source: Insta/kareenakapoorkhan

बजट इश्यू होने से डायरेक्टर अनुराग ने फिल्म बॉम्बे वेलवेट में रणवीर सिंह के जगह रणबीर कपूर को कास्ट किया था

Image Source: Insta/kpr.ranbir

करण जौहर के फिल्म दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन को निकालने की खबर भी आई थी

Image Source: Insta/kartikaaryan

अब कार्तिक जल्द करण की फिल्म तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी में नजर आएंगे

Image Source: Insta/kartikaaryan

विजय राज को उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से निकाला गया

Image Source: IMDb