किस शो में तलाक के 11 साल बाद साथ नजर आएंगे करण सिंह ग्रोवर और जेनिफिर विंगेट?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jenniferwinget1

एक समय ऐसा था जब टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण सिंग ग्रोवर इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक थे

Image Source: imdb

इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था

दोनों ने शादी भी की लेकिन फिर इनका तलाक हो गया और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए

Image Source: iamksgofficial

इन दिनों खबरें आ रही हैं कि करीब 11 साल बाद दोनों एक बार फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे

Image Source: jenniferwinget1

रिपोर्टेस के मुताबिक दोनों करण जौहर के नए शो द ट्रेटर्स में साथ नजर आ सकते हैं

Image Source: karanjohar

अगर ऐसा हुआ तो ये शो काफी मजेदार होने वाला है

Image Source: karanjohar

ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो में कई बड़े नाम नजर आ सकते हैं

Image Source: karanjohar

जिनमें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से लेकर मुनव्वर फारुकी,जैस्मिन भसीन,उर्फी जावेद जैसे नाम सामने आए हैं

Image Source: tellychakkar

हालांकि, शो के कंटेस्टेंट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंस्मेंट नहीं हुई है

Image Source: karanjohar

द ट्रेटर्स इंग्लिश शो का हिदी वर्जन है,ये शो जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा

Image Source: karanjohar