करिश्मा को मिली थी शादी की खौफनाक सजा, पति ने किया था नीलाम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @karismaisourlove

करिश्मा ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की

Image Source: @karismaisourlove

बहुत कुछ सहने के बाद करिश्मा कपूर को अपना रिश्ता तोड़ना पड़ा और अकेले रहने का फैसला किया

Image Source: @karismaisourlove

करिश्मा कपूर ने अपनी शादी बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन यह संभव नहीं हो सका

Image Source: @karismaisourlove

जब वो प्रेग्नेंट थीं, तो उसकी सास ने करिश्मा के साथ बुरा व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट भी की थी

Image Source: @karismaisourlove

करिश्मा कपूर ने शादी के कुछ साल बाद खुलासा किया था कि संजय कपूर उनके साथ मारपीट करते थे

Image Source: @karismaisourlove

करिश्मा ने यहां तक ​​बयान दिया था कि संजय उन्हें अपने दोस्तों के साथ जाने के लिए कहते थे और उन्हें नीलाम कर देते थे

Image Source: @karismaisourlove

दोनों ने 2003 में शादी की थी और 2016 में इनका तलाक हो गया

Image Source: @karismaisourlove

अलग हो चुके कपल के 2 बच्चे भी हैं जिनका पालन पोषण करिश्मा कपूर करती हैं

Image Source: @karismaisourlove