जब अशोक कुमार ने तोड़ दिया था फिल्म के खलनायक का पैर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: youtube grab

अशोक कुमार अपने जमाने के दिग्गज अदाकार रहे हैं

Image Source: @rakeshdhiman282

इनके चाहने वाले इन्हें दादामुनी भी कहते हैं

Image Source: youtube grab

आज हम आपको अशोक कुमार की फिल्म जीवन नैया की शूटिंग बारे में बताते हैं जब उनके हाथ कांपने लगे थे

Image Source: youtube grab

दरअसल अशोक कुमार का देविका रानी के साथ एक सीन था जिसमें उनको गले में हार डालना था

Image Source: youtube grab

जब अशोक हाथ में सोने की चेन लेकर देविका रानी के पास पहुंचते हैं तो वो नर्वस हो जाते हैं

Image Source: youtube grab

इतना ही नहीं वो बाथरूम की ओर भागते हैं और थोड़ी देर बाद वापस आकर सीन शूट होता है

Image Source: youtube grab

अशोक ने देविका के गले में हार डाला तो उनके हाथ कांपने लगे और हार गले में ही उलझ गया

Image Source: youtube grab

दूसरा सीन था कि विलेन एक्ट्रेस को छेड़ने की कोशिश करेगा तब अशोक को उसे धक्का देना है

Image Source: youtube grab

फिर अशोक ने खलनायक को इतना जोर का धक्का दिया कि उसका पैर ही टूट गया

Image Source: youtube grab