जानें सिकंदर से जुड़ी हर बात, रनटाइम-एडवांस बुकिंग से लेकर स्क्रीन काउंट तक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @manavmanglani

सलमान की सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघर में तहलका मचाने के लिए तैयार है

Image Source: @beingsalmankhan

लोगों के मन में फिल्म को लेकर कई सवाल है जिसमें से कुछ का जवाब हम बताएंगे

Image Source: imdb

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2 घंटे 16 मिनट की है

Image Source: imdb

साथ ही ये फिल्म भारत में करीब 5000 स्क्रीन्स में लगेगी

Image Source: imdb

फिल्म की ए़डवांस बुकिंग 25 मार्च से स्टार्ट हो गई है

Image Source: imdb

फिल्म के करीब पौने दो लाख टिकट रिलीज से पहले बिक चुके हैं

Image Source: imdb

जिस हिसाब से सिकंदर की एडवांस बुकिंग हुई है उससे

Image Source: @manavmanglani

यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 32 करोड़ से ज्यादा कमाई कर सकती है

Image Source: @manavmanglani

सिकंदर संडे को रिलीज हो रही है और दूसरे दिन ईद है जिससे फिल्म कलेक्शन को मदद मिल सकती है

Image Source: imdb