ऐश्वर्या को रोज आते थे सलमान के परिवार से फोन, जानें क्यों

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

आप सभी जानते होंगे कि सलमान और ऐश्वर्या के प्यार के किस्से जमाने में मशहूर हैं

Image Source: @thenameissallu07

अफवाह थी कि सलमान ने नशे की हालत में ऐश्वर्या के साथ बदतमीजी कर दी थी

Image Source: imdb

इस दौरान सलमान को खूब बदनाम किया किया गया था तब ऐश्वर्या को मीडिया के सामने आना पड़ा था

Image Source: imdb

इंडिया फोरम से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि मेरे रिश्तेदारों को परेशान किया जा रहा है

Image Source: imdb

क्या लोगों को पता है कि मेरे परिवार में कौन कौन है

Image Source: imdb

आगे बोलीं कि लोगों को ये तक नहीं पता होगा कि मेरे पिता नेवी में हैं या फिर डिफेंस सर्विसेस में हैं

Image Source: imdb

ऐश्वर्या ये भी बोलीं कि लोग सलमान खान के परिवार को भी इन सब में घसीट रहे हैं

Image Source: imdb

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि सलमान के घर से फोन आते थे कि मैं ठीक हूं या फिर नहीं

Image Source: imdb

मुझे बार बार मेल आया कि सलमान और उसके परिवार को ठिकाने लगा देंगे और ये सुनकर मुझे गुस्सा बहुत आता था

Image Source: imdb