एकतरफा मोहब्बत का दर्द झेलने के बाद करण जौहर ने लिखी थी ये फिल्म

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: karanjohar

52 साल के करण जौहर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, उन्होंने शादी नहीं की ,लेकिन उनके दो जुड़वां बच्चों हैं

Image Source: karanjohar

हाल ही में करण ने एक पॉडकास्ट में बताया कि वो एक तरफा प्यार में बहुत परेशान हो गए थे

Image Source: karanjohar

उन्हें उस प्यार में एंजाइटी अटैक तक आ जाते थे और वो बहुत दुखी रहते थे

Image Source: karanjohar

करण ने कहा कि ऐसा लगता था जैसे सीने पर कोई भारी चीज रख दी गई हो और सांस भी ठीक से नहीं आती थी

Image Source: karanjohar

वो बार-बार फोन चेक करते रहते थे, सोचते थे कि सामने वाला कहां है, बात क्यों नहीं कर रहा

Image Source: karanjohar

करण ने कहा कि इस प्यार ने उन्हें बहुत तोड़ दिया और वो खुद को पहचान नहीं पाते थे

Image Source: karanjohar

बाद में उन्हें समझ आया कि ये प्यार उनका कभी था ही नहीं, लेकिन दर्द बहुत हुआ

Image Source: karanjohar

इस अनुभव से इंस्पायर होकर उन्होंने साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म बनाई थी

Image Source: imdb

करण ने कहा कि उनका प्यार एक तरफा था लेकिन सच्चा और साफ दिल से था, कभी बुरा नहीं था

Image Source: imdb