ड्रग्स लेने की वजह से एक्टिंग स्कूल से निकाला गया था ये स्टारकिड, खुद किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/_prat

बॉलीवुड में अक्सर ड्रग्स और नशे से जुड़ी खबरें आती रहती हैं

Image Source: Insta/_prat

हाल में बॉलीवुड बबल के साथ एक्टर प्रतीक बब्बर का इंटरव्यू सामने आया

Image Source: Insta/_prat

उन्होंने अपने लाइफ और ड्रग एडिक्शन जर्नी पर बात की

Image Source: Insta/_prat

प्रतीक ने कहा - 13 साल की उम्र में ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था जो फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले की बात है

Image Source: Insta/_prat

प्रतीक ने सुभाष घई के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था पर ड्रग्स एडिक्ट होने की वजह से निकाल दिये गए थे

Image Source: Insta/_prat

उन्होंने माना कि नशे की लत के चलते उन्हें स्कूल और कॉलेज दोनों से बाहर ही निकाल दिया गया

Image Source: Insta/_prat

अब ये सब एक्टर को फनी लगता है पर उस टाइम ये सिचुएशन उनके लिए इतनी भी सिंपल नहीं थीं

Image Source: Insta/_prat

आगे बताया कि नशे की वजह से मैंने बहुत कुछ खोया है

Image Source: Insta/_prat

पर अब मैं खुद को काफी बदल चुका हूं

Image Source: Insta/_prat

एक्टर ने हाल ही में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी की है

Image Source: Insta/_prat

अब उन्होंने अपना नाम प्रतीक बब्बर से प्रतीक स्मिता पाटिल कर लिया है

Image Source: Insta/_prat