करण जौहर-कार्तिक आर्यन का वीडियो हो रहा वायरल, ले रहे एक-दूसरे की फिरकी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @karanjohar

IIFA का स्टेज इस बार जयपुर में सजने वाला है

Image Source: @IIFA

शो में होस्ट की भूमिका में आपको करण और कार्तिक की जोड़ी नजर आएगी

Image Source: @kartikaaryan

इसी बीच IIFA ने अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: @IIFA

वीडियो में करण और कार्तिक रिहर्सल कर रहे हैं

Image Source: @karanjohar

करण कार्तिक से कहते हैं कि मैं बॉलीवुड का एम्परर हूं तुम नहीं

Image Source: @karanjohar

तब कार्तिक कहते हैं अगर आप एम्परर हैं तो मैं इंडियन सिनेमा का प्रिंस हूं

Image Source: @kartikaaryan

फिर कार्तिक ने कहा आप इतने पतले कैसे हो गए ऐसा लग रहा है किसी ने करण भेज दिया और जौहर बाकी है

Image Source: @kartikaaryan

फिर करण ने कार्तिक को कहा ओ मिस्टर कैजादा जिस पर कार्तिक ने जवाब दिया जोक शहजादा पर बनता है

Image Source: @karanjohar

फिरकी लेते हुए करण ने कहा उसपे कुछ नहीं बनता है

Image Source: @karanjohar