अमिताभ-रेखा के अफेयर से परेशान होकर जब जया बच्चन ने उठाया था ये कदम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं

Image Source: beautiful_life8111

इनकी लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है,दोनों में काफी प्यार था

Image Source: amitabhrekhafanpage

लकिन दोनों के बीच एक तीसर शख्स भी था

Image Source: imdb

हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन की

Image Source: imdb

हाल ही में हनीफ जावेरी ने जया बच्चन,रेखा और अमिताभ बच्चन के बारें में खुलासे किए हैं

उन्होंने बताया कि रेखा और अमिताभ के अफेयर रूमर्स के चलते जया ने एक कठोर कदम उठाया था

Image Source: imdb

हनीफ ने बताया कि जब अमिताभ शहर से बाहर थे तो जया ने रेखा को अपने घर लंच पर बुलाया था

Image Source: imdb

उन्होंने खुलासा किया,जया ने रेखा को खूब खाना खिलाया,खूब बातें की

Image Source: legendaryrekha

उसके बाद जया ने रेखा की ओर देखकर कहा,अमिताभ मेरे हैं,और हमेशा मेरे ही रहेंगे

Image Source: imdb

जया के इस इशारे ने रेखा पर गहरा प्रभाव छोड़ा, जिसके बाद उन्होंने हर तरह से पीछे हटने का फैसला किया

Image Source: legendaryrekha

आखिरी बार रेखा और अमिताभ को साथ में फिल्म सिलसिला में देखा गया था

Image Source: imdb