जया ने रेखा को अमिताभ बच्चन की जिंदगी से कैसे निकाला था?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें कभी खूब सुर्खियों में रही थीं

Image Source: instagram

लोकिन क्या आपको पता है कि जया ने रेखा को अमिताभ की लाइफ से निकालने के लिए क्या किया था चलिए जानते हैं

Image Source: imdb

स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि उन्हें जया बच्चन ने डिनर के लिए इनवाइट किया था

Image Source: imdb

रेखा ने बताया उन्होंने यह सोचकर इनविटेशन एक्सेप्ट कर लिया था कि बहस होगी

Image Source: imdb

रेखा ने बताया जया को इस रिश्ते से तब तक कोई आपत्ति नहीं थी

Image Source: imdb

जब तक उन्हें लगता था कि उनका पति केवल इश्कबाजी कर रहा

Image Source: imdb

जब उन्हें एहसास हुआ कि वह वास्तव में इमोशनली शामिल था, तब उन्हें दुख होने लगा

Image Source: imdb

रेखा ने कहा, उन्होंने ने मुझे रात के खाने के लिए बुलाया, हालांकि अमिताभ शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गए हुए थे

Image Source: imdb

उस दिन मेरे जाने से पहले हमने उसके अलावा हर चीज़ के बारे में बात की

Image Source: imdb

रेखा ने कहा उसने मुझसे यह ज़रूर कहा, चाहे कुछ भी हो जाए मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी

Image Source: imdb