20 की उम्र में मां बनी ये एक्ट्रेस, अब छलका दर्द

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: sonamkhan_72

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम ने बेहद कम उम्र में ही शादी कर ली थी

Image Source: sonamkhan_72

शादी के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था

Image Source: sonamkhan_72

वहीं सोनम 20 साल की उम्र में ही एक बेटे की मां भी बन गई थीं

Image Source: sonamkhan_72

लेकिन सोनम को तब ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा

Image Source: sonamkhan_72

जब उन्हें पता चला कि उनका इकलौता बेटा न्यूरो कंडीशन ऑटिज्म के साथ पैदा हुआ है

Image Source: sonamkhan_72

दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है

Image Source: sonamkhan_72

जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने अपने बेटे के ऑटिज़्म को स्वीकार किया

Image Source: sonamkhan_72

उन्होंने लिखा, कोई भी दो ऑटिस्टिक बच्चे या वयस्क एक जैसे नहीं होते

Image Source: sonamkhan_72

वो उंगलियों के निशान की तरह होते हैं, अनोखे 20 साल की उम्र में एक मां के रूप में

Image Source: sonamkhan_72

मैं वास्तव में अपने बेटे के साथ बड़ी हुई जो ऑटिस्टिक है

Image Source: sonamkhan_72

यह 90 का दशक था जब लोगों को ऑटिज्म की स्पेलिंग भी नहीं पता थी और अगर कुछ लोग जानते भी थे

Image Source: sonamkhan_72

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वह पार्टियों या सामाजिक समारोहों से घर आती थी

Image Source: sonamkhan_72

तो अपने बेटे के गहरी नींद में सो जाने के बाद बाथरूम में अकेले ही लगातार रोना शुरू कर देती थीं

Image Source: sonamkhan_72

मुझे अपने और अपने बेटे के लिए कुछ चीजें कठिन तरीके से सीखनी होंगी जो मैंने खुशी-खुशी किया

Image Source: sonamkhan_72