शाहरुख-सलमान नहीं ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर शख्स

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

हाल ही में फोर्ब्स ने करोड़पतियों की लिस्ट जारी की है

Image Source: @ronnie.screwvala

रिपोर्ट्स के हिसाब से रोनी स्क्रूवाला हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर प्रोड्यूसर हैं

Image Source: @ronnie.screwvala

रिपोर्ट्स की मानें तो रोनी की नेटवर्थ कुल 1.5 बिलियन डॉलर है

Image Source: @ronnie.screwvala

जो इंडियन करेंसी में 12 हजार 800 करोड़ रुपये के आस-पास है

Image Source: @ronnie.screwvala

इसी के साथ ही रोनी ने बॉलीवुड के तीनों खान को नेटवर्थ के मामले में पीछे कर दिया है

Image Source: imdb

यहां तक की उन्होंने आदित्य चोपड़ा (6800 करोड़)जैसे दिग्गज फिल्ममेकर को भी पीछे छोड़ दिया है

Image Source: imdb

रोनी स्क्रूवाला आरएसवीपी फिल्म प्रोडक्शन के हैड हैं

Image Source: imdb

साथी ही आरएसवीपी प्रोडक्शन उनका सबसे मजबूत पोर्टफोलियो में से एक है

Image Source: imdb

बता दें कि रोनी स्क्रूवाला ने रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में शार्क के रूप में आए थे

Image Source: imdb