सलमान ने कितनी पढ़ाई की है? खान परिवार में सबसे एजुकेटेड कौन है, जानें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

जब से सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई है वो तब से सुर्खियों में बने हुए हैं

Image Source: @beingsalmankhan

लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान और उनके परिवार वाले कितने पढ़े लिखे हैं, चलिए जानते हैं

Image Source: imdb

सलमान खान की बहन अर्पिता ने लंदन से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है

Image Source: imdb

सलमान खान 12वीं के बाद ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी नहीं की

Image Source: imdb

सलमान के छोटे भाई सोहेल खान ने भी 12वीं के बाद ग्रेजुएशन नहीं किया

Image Source: imdb

सोहेल का मन था कि वो पायलट बने लेकिन कमजोर आई साइट की वजह से उन्हें एडमिशन नहीं मिला

Image Source: imdb

अरबाज खान अपनी स्कूलिंग के बाद फिल्म मेकिंग में घुस गए उन्होंने भी ग्रेजुएशन नहीं किया

Image Source: imdb

सलीम खान ने इंदौर के होलकर कॉलेज से बीए और एमए की डिग्री ली है

Image Source: imdb

सलमान की बहन अलवीरा ने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया बाद में वो फिल्म मेकिंग में आ गईं

Image Source: @alvirakhanagnihotri