जाह्नवी कपूर आए दिन खुद से जुड़े मजेदार किस्से शेयर करती रहती हैं

हाल ही में जाह्नवी एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने एक और फनी खुलासा किया

जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने खुशी के न्यूयॉर्क वाले फ्लैट का क्या हाल किया था

जाह्नवी ने बताया कि वो अपने बालों और स्किन के लिए फलो और घरेलू चीजों का भी इस्तेमाल करती हैं

एक बार जाह्नवी न्यूयॉर्क में खुशी से मिलने गई थीं

जाह्नवी को वहां फ्रिज में एवोकैडो, अंडे, नारियल का दूध और जैतून का तेल मिला

जाह्नवी ने कहा कि मैंने इन सबको ब्लेंड किया और अपने बालों में लगाया

उसके बाद जाह्नवी ने बॉथ लिया, लेकिन उन्हें पता ही नहीं चला कि पानी इतना गर्म था जिससे अंडा बालों में पक गया

टब के फर्श पर भी ऐसा लग रहा था जैसे तले हुए अंडे पडे हों

इस बात पर जाह्नवी की बहन खुशी ने उन पर बहुत गुस्सा किया था