जाने क्यों अक्षय कुमार अपनी जेब में हमेशा रखते है इस इंसान की तस्वीर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Manav.Manglani

हाल में हाउसफुल 5 फिल्म के ट्रेलर की धमाकेदार लॉन्चिंग हो गई है

Image Source: Insta/akshaykumar

ट्रेलर लॉन्चिंग के समय फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी

Image Source: Manav.Manglani

इस दौरान फैन ने अक्षय से पूछा कि आप अपने वॉलेट में किसकी तस्वीर रखते हैं ?

Image Source: Manav.Manglani

तस्वीर कोई और नहीं बल्कि चार्ली चैप्लिन की थी

Image Source: Manav.Manglani

अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय ने कॉमिक एक्टर चार्ली चैप्लिन की तारीफ की

Image Source: Insta/BollywoodBubble

अक्षय ने कहा-' मैं चार्ली चैप्लिन का बहुत बड़ा फैन हूं'

Image Source: Insta/akshsaykumar

अक्षय का मानना है कि चार्ली चैप्लिन जिस तरह की कॉमेडी करते थे वो आसान नहीं है

Image Source: Insta/akshsaykumar

अगर मैं गलत नहीं हूं तो स्लैपस्टिक कॉमेडी कोई आसान कॉमेडी नहीं है

Image Source: Insta/akshsaykumar

अक्षय ने यह भी बताया कि फिल्म में उन लोगों ने स्लैपस्टिक कॉमेडी करने की कोशिश की है

Image Source: Insta/akshsaykumar

बता दें कि स्लैपस्टिक कॉमेडी बहुत टफ है यह फिजिकल कॉमेडी है

Image Source: Insta/akshsaykumar